घर घर - तिरंगा फहराने के लिए खरीदें यहां से
जिला प्रशासन ने सरकारी आदेशों के बाद जिला सिरमौर में घर घर तिरंगा फहराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीसी सिरमौर आर के गौतम ने बताया कि ग्रामीणों के लिये तिरंगा पंचायतों में उपलब्ध करवा दिया गया है इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों में तिरंगा स्थानीय निकायों में उपलब्ध होगा।डीसी ने बताया कि घरों में लहराने के लिए तीन साइजों में उपलब्ध है जिसका मूल्य २५, १८ व ९ रुपये का मूल्य चुकाना होगा।