ओपीएस के समर्थन में जिले में होने वाले प्रर्दशन बारे रणनीति बनाई

ओपीएस के समर्थन में जिले में होने वाले प्रर्दशन बारे रणनीति बनाई

नाहन, 20 जून (साथी): न्यू पेंशन कर्मचारी एसोसिएशन नाहन ब्लॉक की बैठक में ओपीएस के समर्थन में जिले में होने वाले प्रस्तावित  प्रर्दशन बारे रणनीति बनाई है।  जिला महिला विंग अध्यक्ष  प्रितिका परमार, नाहन खंड अध्यक्ष संदीप कश्यप,नाहन खंड महिला विंग अध्यक्ष सर्व मंगला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में  पुरानी पेंशन बहाली के लिए  सिरमौर जिला मे होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मन्त्रणा की गई है। सभी कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से अनुरोध किया है कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की सौगात प्रदान की जाए।

ब्लॉक केअध्यक्ष सन्दीप कश्यप ने बताया की वर्तमान सरकार ने कर्मचारियो की काफ ी मांगें पुरी की है। कर्मचारियों को विश्वास है की जय राम सरकार ही पुरानी पेंशन की मांग को पुरा करेगी। बैठक में  विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके परहरदेव ठाकुर जिला अध्यक्ष, सतीश पुन्डीर,राज्य उपाध्यक्ष, नरेश शर्मा, अध्यक्ष अनुबंध कर्मचारी एसोसिएशन सिरमौर नासीर खान, उपाध्यक्ष एसोसिएशन जिला सिरमौर, डॉक्टर राजिंदर तोमर अध्यक्ष प्रोफेसर एसोसिएशन  जिला सिरमौर रजत, शाहिदा, वन्दना तोमर, प्रोफेसर रवि कान्त, देवेन्द्र कुमार, सुदेश तोमर, धीरज कुमार समेत भारी संख्या में कर्मचारियो ने बैठक में भाग लिया।