योजना के तहत ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट

योजना के तहत ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट

अक़्स न्यूज लाइन, शिमला --13 अगस्त

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है I सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I 

भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक ०३ सितम्बर से ०९ सितम्बर २०२४ के बीच किया जाएगा I युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए १६०० मीटर या १.६ किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम १० चिनअप करने होंगे, ०९ फिट गड्डे को पार करना होगा और ज़िग ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा I उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवीं एवं बारहवीं पास की अंकतालिका (10 th ,12 th Class marksheet), मूल निवास स्थाई प्रमाणपत्र
(Bonafide/ Himachali Cert), डोगरा/ माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Cert), जाति प्रमाणपत्र (Caste Cert), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Cert) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा क्यू आर कोड के साथ ऑनलाइन जारी किया हुआ लाना होगा I साथ में उम्मीदवारों को ऐफिडेविट

(भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), २० रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसका बैकग्राउंड नेवी ब्लू हो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा I जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र
(NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरुर लेकर आएँ I जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार ‘रिलेशनशिप सर्टिफिकेट’ एवं साथ में डिस्चार्ज बुक’ की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएँ I सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क करें I भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में हरसंभव मदद करेगा I
चेतावनी : “दलालों से सावधान रहें I“