सोलन ज़िला के पाँचों उपमण्डलों में 14 जून को किया जाएगा मैगा मॉक अभ्यास
कार्यशाला राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक व विशेष सचिव डी.सी. राणा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार 14 जून, 2024 को सोलन ज़िला के पाँचों उपमण्डलों में बाढ़ व भूस्खलन विषय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मॉक ड्रिल में ज़िला के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होकर आपदा से बचाव के गुर सिखेंगे।
उन्होंने कार्यशाला में 14 जून को आयोजित की जाने वाली मैगा मॉक अभ्यास के लिए उचित दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मैगा मॉक ड्रिल में अस्थाई राहत शिविर अस्पताल तैयार किए जाएंगे तथा भूस्खलन व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित एक्शन प्लान के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि आपदा के समय नुकसान को न्यून से न्यून किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का विशेष तौर पर नेतृत्व कर रहे सेवानिवृत्त मेजर जनरल सुधीर बहल ने आपदा से निपटने के लिए विशेष योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।