टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स तथा आईओटी स्मार्ट सिटी टेªड का किया शुभारंभ

टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स तथा आईओटी स्मार्ट सिटी टेªड का किया शुभारंभ

 अक्स न्यूज लाइन - धर्मशाला, 08 अक्तूबर  
राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए कृतसंकल्प है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। यह उद्गार विधायक केवल सिंह पठानिया ने  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल प्रमाणपत्र प्रदान करने बल्कि मानवीय मूल्यों को विकसित करने और छात्रों को वास्तविक जीवन में कौशल प्रदान करने में एक संस्थान की भूमिका को याद करने का एक ऐतिहासिक अवसर होता है ताकि वे अपने पैरों पर आत्मविश्वास, आत्म-सम्मान, गर्व और गरिमा के साथ खड़े हो सकें।
     

इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुशील शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी सुनन्दा पठानिया, एटीसी प्रभारी डॉ रवि शर्मा,बीएमओ शाहपुर विक्रम कटोच, बीडीओ  कंवर सिंह ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति अमित डोगरा ,अधिशासी अभियंता गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा ,प्रधानाचार्य अनिल जरयाल, शमसेर चौधरी , रवि राणा, अजय समयाल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष सरिता सैनी, डीडी शर्मा,अश्वनी चौधरी, जिप सदस्य रितिका शर्मा तथा नीना ठाकुर, सुशील शर्मा, आईएमसी सदस्य प्रदीप बलोरिया तथा विनय , वरयाम सिंह, विभिन्न पंचायतों के प्रधान बीडीसी सदस्य,नप शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया , संस्थान का समस्त स्टाफ, बच्चों के अभिवावक, बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।