अवैध माइनिंग पर ड्रोन कैमरे की नजर पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप
नाहन,22 दिसंबर सीमावर्ती जिला सिरमौर में अवैध माइनिंग पर ड्रोन कैमरे की नजर रखे जाने से जहां एक और पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है तो साथ साथ ड्रोन पुलिस के लिए एक हथियार बना है जिसका अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इस्तमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि अवैध खनन क रने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में ड्रोन कैमरे पुलिस के लिए मददगार साबित हुए है कैमरों की मदद से पुलिस खनन माफि या तक आसानी से पहुंच रही है। जिला सिरमौर ी सीमाऐं हरियाणा,यूपी व उत्तराखंड राज्यों सटी होने के कारण यह कानून व्यवस्था के मामले में संवेदनशील है। इन राज्यों की सीमा से सटे जिला के कई इलाकों में लगातार अवैध खनन चल रहा है जिससे यह प्रदेश के राजस्व को भी बड़ा नुकसान पहुंचता है। इस विशेष अभियान के जरिय पुलिस अवैध माइनिंग पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है।
अवैध खनन के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने खनन महकमे के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चला रखा है। गौरतलब है कि इस अभियान के को सफल बनाने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद के लिए रही है जिससे बड़े स्तर पर खनन क्षेत्र में नजर रखने से कामयाबी मिल रही है। पुलिस में ड्रोन कैमरे के जरिए कुछ ऐसे इलाके सर्च किए हैं जहां अवैध तरीके से रेत बजरी का भंडारण किया जा रहा है। पुलिस ने दो एफआईआर भी दर्ज की है। जिले के एसपी रमन कुमार मीणा बताया कि सभी थाना प्रभारियों को जीरो टॉलरेंस नीति माइनिंग के खिलाफ अपना कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पुरुवाला थाने में 1 सप्ताह के भीतर अवैध खनन के खिलाफ 23 चालान किए है। तथा करीब 3 लाख 50 हजार जुर्माना वसूला गया है। एसपी ने बताया कि पांवटा साहिब,पुरुवाला, माजरा ,कालाअम्ब क्षेत्रों में पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है।