दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने स्वतन्त्रता दिबस पर भब्य आयोजन किया

दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने स्वतन्त्रता दिबस पर भब्य आयोजन किया

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली में बसे  हिमाचलियों ने    रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन भजनपुरा  के साथ संयुक्त  रूप से   भजन पूरा  में   ध्वजारोहण कार्यक्रम    का  भव्य  आयोजन  किया  जिसमे  आज़ादी के लिए  सर्वत्र बलिदान देने बाले  स्वतन्त्रता  सेनानियों  खासकर  हिमाचली  सूरवीरों  को बिशेष  रूप  रूप से याद किया गया / इस आयोजन को  रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन भजनपुरा
के अध्यक्ष कुलदीप महंगी महामंत्री सीए विजय शर्मा के अथक प्रयासों से आयोजित किया गया /
ठाकुर  राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के निदेशक श्री  चेत राम इस आयोजन के बिशिष्ट  अतिथि थे /  हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (रजि.) के मुख्य संरक्षक   श्री किशोरी लाल शर्मा सहित अनेक  हिमाचली संस्थाओं  ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर  स्वतन्त्रता सेनानियों को  नमन किया और श्र्द्धांजलि अर्पित की / 
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दीप प्रचलन किया गया और ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई/  दूरदराज से आए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के ऊपर सुंदर प्रस्तुति दी और सभी आए मुख्य अतिथियों ने हमारे देश के लिए शहीद हुए शहीदों को नमन कर उनको याद किया इस कार्यक्रम में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए  बिभिन्न संस्थाओं/ ब्यक्तियों  को  सम्मानित किया गया
 इस मौके पर  ठाकुर  राम सिंह शोध संस्थान नेरी हमीरपुर के निदेशक श्री  चेत राम ने हिमाचल के स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला और हिमाचल  प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर  से रूबरू होने के लिए  दिल्ली बसियों को हिमाचल आने का न्योता दिया 
 रेजिडेंट  वेलफेयर  एसोसिएशन के  महामंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन शहीदों ने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया और कार्यक्रम के माध्यम से हमने पूरे देश को संदेश भी दिया है कि आप सभी लोग उन शहीदों को याद करें जिन्होंने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया है और देश हमारा ऐसे ही तरक्की करें और मजबूती से खड़ा रहे/
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाले स्कूली बच्चों को इनाम बांटे गए /
  राष्ट्रीय संत सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय  श्री अजय भाई  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और समाज को समर्पित व्यक्तियों  को सम्मानित किया