राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

नाहन,9 दिसंबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी ने भारती फाऊंडेशन के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भारती फाऊंडेशन की गौरी ने बताया कि ं विद्यालय के छात्रों बारहवीं के  40 छात्रों ने भ्रमण में भाग लिया। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों ने चम्बाघाट सोलन स्थित मशरूम अनुसंधान केन्द्र का दौरा किया जहां मशरूम की पैदावार से संबधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। छात्रों को मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क का भ्रमण करवाया गया। जहां विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह  के साथ भारतीय संस्कृति के बार े में जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण में प्रधानाचार्य नितिका, अध्यापक अमर सिहं, अपर्णा बरारा, शर्मा दत्ता, शशि, भारती, ,सत्या, अमित आदि शामिल रहे।