कश्यप बोले जल्द हार पर मंथन करेगी हिमाचल बीजेपी

कश्यप बोले जल्द हार पर मंथन करेगी हिमाचल बीजेपी

ओपीएस को लेकर  कांग्रेस की पहली कैबिनेट का रहेगा इंतजार बोले कश्यप
-बीजेपी नेता राजीव बिंदल से मुलाकात करने पहुंचे थे सुरेश कश्यप
 नाहन,9 दिसंबर : बीजेपी के  राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा हिमाचल में जल्द हार पर मंथन करेगी और इस बात को लेकर समीक्षा की जाएगी कि आखिर क्या ऐसे कारण रहे कि प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी नेता राजीव बिंदल से मुलाकात करने पहुंचे सुरेश कश्यप बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी को जनमत स्वीकार है और अब इस बात पर पार्टी हर पहलू से विचार करेगी कि आखिर किस स्तर पर कमी रही जिस कारण पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया। कश्यप ने विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर पार्टी के सभी विधायकों व कांग्रेस पार्टी बधाई दी। कश्यप ने कहा की उन्हें इस बात का दु:ख है की पार्टी ने कई सीटें बेहद कम मार्जन से हारी है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की पहली कैबिनेट का बेसब्री से इंतजार रहेगा इस बैठक में ओपीएस बहाल करने का  वायदा किया क र्मचारियों चुनाव में किया गया था। सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कई ऐसे वायदे प्रदेश की जनता से किए है जो कभी पूरे होने वाले नहीं है।