जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने तैनात किए नोडल हैल्थ आफिसर
नाहन-07-सितम्बर-विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कोविड-19 मामलों के निरीक्षण और संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऐहतियातन उपायों की देखरेख हेतु जिला स्तर और पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्तर पर नोडल हैल्थ आफिसर की नियुक्तियां की हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार डा. निसार अहमद, स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नाहन जिला स्तरीय नोडल हैल्थ अफिसर होंगे।
इसी प्रकार डा. संदीप शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद को पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र का नोडल हैल्थ आफिसर, डा. मनीषा अग्रवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा, को नाहन निर्वाचन क्षेत्र का नोडल हैल्थ आफिसर, डा. अतुल भारद्वाज, खंड चिकित्सा अधिकारी संगडाह, श्री रेणुका जी चुनाव क्षेत्र का नोडल हैल्थ आॅफिसर, डा. कस्तूरी लाल भगत, खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर को पांवटा निर्वाचन क्षेत्र का नोडल हैल्थ अधिकारी और डा. अभय राणा कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई को शिलाई निर्वाचन क्षेत्र का नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।