कबाडिऐ ने जमा रखा है कब्जा -लखदाता पीर के नजदीक बने पार्क की हालत बिगड़ रही है

कबाडिऐ ने जमा रखा है कब्जा  -लखदाता पीर के नजदीक बने पार्क की हालत बिगड़ रही है

नाहन, 14 मई :ऐतिहासिक पक्का टैंक क्षेत्र में  लखदाता पीर के नजदीक बने  नगर परिषद के लाखों रुपए की लागत से बने नगर परिषद पार्क की हालत अनदेखी के चलते लगातार बिगड़ रही है। पार्क को  ,नगर परिषद ने दो साल पहले लाखों रुपए खर्च करके यहां पार्क का निर्माण करवाया था।  बीते साल से एक कबाड़ बीनने वाले  यहां कब्जा कर रखा है। यह कबाडी प्रात:काल से ही शहर से खाली बोतलें प्लास्टिक का आदि का सामान एकत्रित करके यहां जमा करता है। यही नहीं दिन भर पार्क में गंदगी भी फैला रहा है।  आलम यह तो प्रात: काल अन्य कचरा बीनने वाले लोग भी इस कबाड़ी के पास आने लगे और कचरा लाने ले जाने लगे है। यह सब नगर परिषद की अनदेखी के चलते है। कचरा बीनने वाला व्यक्ति अक्सर नशे में नशे में रहता है पार्क में आने वाले बच्चों अन्य लोगों को यहां से भगा भी देता है अब है कि नगर परिषद ने ने पार्क का निर्माण करने के बाद कुछ नहीं तो रखरखाव में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में नप प्रशासन ने शिकायतें मिलने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की ऐसे में कचरा बीनने वाले इस व्यक्ति व्यक्ति की आसपास के लोग भी कचरा बीनने वाले कबाड़ी को शैल्टर  कर रहे है। नगर परिषद के सफाई कर्मी जब भी सफाई करते हैं। तत्काल कचरा नहीं उठाते ऐसे में कचरे के  ढेर कई कई हफ्ते नहीं उठते। यही नही कुछ लोग कुत्ता कमाने से भी बाज नहीं आते ऐसे में पार्क में गंदगी बढ रही है। भीषण गर्मी के बावजूद पार्क में लगा घास खत्म हो रहा है लेकिन नगर परिषद की तरफ से पार्क में पानी का छिड़काव करने के इंतजाम नहीं किए गए हैं। शुरुआत में गर्मी के दिनों में लगातार पानी का छिड़काव घास को बचाने के लिए किया जाता रहा है। इस मामले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने गुप्ता ने कहा कि की कबाड़ी द्वारा पार्क में  कचरा जमा करने जानकारी मिली है सैनटरी  सुपरवाइजर को मौके पर जाकर कार्रवाई करने को का जाएगा।