जीना यहां मरना यहां------ भावुक हुए बिंदल ने विरोधियों को दिया संदेश
नाहन,14 मई : विधायक डॉ राजीव बिंदल पत्रकार सम्मेलन में आज उस वक्त भावुक हो गए जब मीडिया ने सवाल किया कि आपके सिया सी विरोधी अर्की चले जाने को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। इस सवाल पर अपने सियासी विरोधियों को जवाब देते बिंदल ने कहीं नही जाने वाला, राजनीति में रहे ना रहे। लेकिन वह किसी भी कीमत पर नाहन को नहीं छोड़ेंगे और भावुक होते हुए जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां। बिंदल बोले पिछले नौ सालों में यहां की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हे मिला है। सीमांकन के चलते चलते जब वह अपना सोलन कविधान सभा क्षेत्र छोड़कर नाहन आएतो लोगों ने उन्हें खुले मन से गले लगाया और उन्हें भी क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। अपने सियासी विरोधियों की मनोस्थिति को अच्छे से समझते है। कर्मभूमि नहीं छोड़ेंगे। आखिरी दम तक लोगों की सेवा करूंगा।