भाजपा के चुनावी प्रचार में लगा था शिक्षक,विभाग ने किया निलम्बित, आयोग के आदेशों पर हुई कारवाई
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 17 मई
चुनाव आयोग के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के नाहन ब्लॉक के मलगांव हाई स्कूल में तैनात एक शिक्षक को भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के मामले में निलम्बित कर दिया है। शिक्षक खिलाफ हुई कारवाई की, शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मलगांव स्कूल में तैनात शिक्षक की बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए फोटो वायरल हुई थी इसकी शिकायत सीधे चुनाव आयोग को कहीं हुई थी।
आयोग ने शिक्षक द्वारा चुनाव प्रचार को आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला मानते हुए कारवाई करने के आदेश दिए है। ठाकुर ने बताया कि निलबिंत शिक्षक ने आयोग व विभाग के समक्ष जो अपना पक्ष रखा वह सन्तोष जनक नही माना गया। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि निलंबित शिक्षक प्रशान्त शर्मा का मुख्यालय शिलाई तय किया गया है। विभागीय कारवाई के तहत निलंबित शिक्षक को चार्जशीट सौपी जाएगी।