माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में लैंप लाइटनिंग समारोह का आयोजन

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में लैंप लाइटनिंग समारोह का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जनवरी : 

 माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में लैंप लाइटनिंग और शपथ समारोह का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि डॉ. राजीव टुल्ली प्रिंसीपल डॉ. वाय एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, मुख्य अतिथि व कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस व अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।  इसके पश्चात कॉलेज लेक्चरर अंजना द्वारा सभी का स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई। इस दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। नर्सिंग जैसे पवित्र शिशु के जन्म के दौरान मां की भूमिका भी अदा करती है।  यह दुनिया भर में सम्मानीय है। फ्लोरेंस नाइटेंगल मदर टेरेसा यूनिवर्स के रूप में मां की भूमिका निभाकर इस को सर्वोच्च बनाया है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 13वीं लैंप लाइटनिंग सेरेमनी में कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कालेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा बताया गया कि नर्स के रूप में महिला शक्ति मानवता की सच्ची सेवा में लगी है।

नर्स वर्तमान में अपने पेशे में पूर्णत समर्पित है। यह समर्पण की भावना उन्हें नर्सिंग के पेशे के उच्च मूल्यों से जोड़ती है। इस मौके पर नर्सिंग के प्रथम बैच की  छात्राओं ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया तथा अपने पेशे के प्रति शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम का समापन नर्सिंग टुटोर पूजा कौंडल  द्वारा की गई।