कालाअंब पंचायत प्रधान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

कालाअंब पंचायत प्रधान के खिलाफ  मारपीट का मामला दर्ज

 

-भाजपा समर्थित सदस्यों ने प्रधान पर लगाए भेदभाव के आरोप 
नाहन 28 जून : कालाअंब ग्राम पंचायत के प्रधान के खिलाफ  पुलिस थाना कालाअंब में  ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंचायत के वार्ड सदस्य विशाल चड्ढा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वार्ड नंबर एक के सामुदायिक भवन बांसवाड़ा का मस्टरोल जारी करने के लिए जब प्रधान से मांग की गई तो प्रधान ने न केवल मस्टरोल जारी करने से मना कर दिया। यही नही गाली-गलौज भी की गई। इसी दौरान वार्ड सदस्य आशिक खान से भी मारपीट की कोशिश की गई। वार्ड सदस्य विशाल चड्ढा ने बताया कि पंचायत प्रधान द्वारा अक्सर वार्ड सदस्यों के साथ बदसलूकी की जाती है। जानकारी के मुताबिक गत 25 जून को कालाअंब पंचायत में ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान वार्ड सदस्यों द्वारा विकास कार्यों को शुरू करने के लिए मस्टरोल जारी करने की मांग प्रधान से की गई। लेकिन प्रधान ने मस्टरोल जारी नहीं किए ।

वार्ड सदस्य के मुताबिक अप्रैल महीने में वार्ड सदस्य जसविंदर,रीना, रसीना और रुचि वार्ड सदस्यों द्वारा प्रधान के खिलाफ डीसी सिरमौर को शिकायत सौंपी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड सदस्य विशाल चड्ढा की शिकायत पर पुलिस ने पंचायत प्रधान रेखा चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 ए 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। एसएचओ ने बताया की इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज करवाया है। अब क्रास दर्ज हो चुके मामलों में पुलिस जाँच कर रही है। गौरतलब है कि कालाअंब पंचायत में लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस समर्थित सदस्यों के बीच विकास कार्यों को लेकर तनातनी चल रही है। बताया जाता कि ग्राम पंचायत प्रधान कांग्रेस समर्थित होने के चलते भाजपा सदस्यों के कार्य नहीं किए जा रहे हैं जिसकी शिकायत बाकायदा डीसी सिरमौर समेत उच्च अधिकारियों को दी गई है।