एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाया , कालाअंब के क्षेत्र केनवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नाहन, 9 मई जिले के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव चुडिय़ाधार में 20 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को आत्महत्या में मामले युवक द्वारा लिखा दो पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। माना जा रहा है आत्महत्या का कारण एकतरफ ा प्रेम प्रसंग भी हो सक ता है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने पुष्टि की है। पुलिस की शुरुआती जांच में एकतरफ ा प्रेम प्रसंग भी पहलू है। वास्तविकता जांच के बाद ही सामने निकल कर सामने आएगी। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में नरेंद्र कुमार ने प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है। और अपने भाई को माता-पिता का ख्याल रखने को भी कहा है। जानकारी के अनुसार युवक ने दुप्पटेका फंदा बना क र आत्महत्या की। पुलिस ने शव नीचे उतारकर कमरे की तलाशी के दौरान सुसाइड नोट बरामद हुआ। संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले में जांच जारी है। डीएसपी ने बताया कि ऐसा लगता है कि एकतरफ ा प्रेम प्रसंग क आत्महत्या का कारण हो सकता है।
कालाअंब के क्षेत्र केनवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नाहन, 9 मई कालाअंब क्षेत्र के मीरपुर गांव में 22 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने का मामला कालाअंब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट हुआ है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने पुष्टि की है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव अंधेरी की रहने वाली युवती शिवानी की करीब एक साल पहले ही गांव मीरपुर के संदीप से शादी हुई थी। मामले का सोमवार को उस खुलासा हुआ जब बड़ी संख्या में ग्रामीण न्याय मांगने के लिए कालाअंब पुलिस थाना के बाहर जमा हो गए। फंदे से उतारने के बाद शिवानी को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मायका पक्ष को लगता है कि शिवानी की गला दबाकर हत्या की गई है। मगर पुलिस को मौके से मिले साक्ष्यों से ऐसा लग रहा है कि मामला सुसाइड का है। रविवार को मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या की गई है। पुलिस मामले में आत्महत्या करने वाली महिला के पति से भी पूछताछ करेगी।