लोक अदालत में 1484 मामले निपटाए

लोक अदालत में 1484 मामले निपटाए

नाहन,14 मई:जिला सिरमौर में आज लोक अदालत के जरिए 1480 मामले समझौते के जरिए हटाए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला न्यायाधिकरण के अध्यक्ष आर के चौधरी ने लोक अदालत की अध्यक्षता की । मिली जानकारी के अनुसार लोक अदालत में बिजली पानी और बैंकों से संबंधित रिकवरी के मामलों को को समझौतों के आधार पर वादी एवं प्रतिवादी के बीच निपटाया गया। जिला लोक न्यायिक प्राधिकरण की सदस्य सचिव माधवी सिंह ने बताया कि शनिवार को नाहन, राजगढ़, पांवटा साहिब व शिलाई में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में फौजदारी , दीवानी मामलों पर भी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि लोक अदालत के जरिए बिजली पानी पानी के लंबित बिलों का निपटारा संबंधित विभागों नागरिकों के बीच समझौते के आधार पर करवाया जाता है।  बैंकों की रिकवरी, चैक बाउंस के मामले भी लोक अदालत ने निपटाए।