ऐतिहासिक पक्का तालाब में मरी सैंकड़ों मच्छलिया -नियमित साफ सफाई न होने से हालत बिगड़ी

ऐतिहासिक पक्का तालाब में मरी सैंकड़ों मच्छलिया  -नियमित साफ सफाई न होने से हालत बिगड़ी

नाहन,2 सितंबर  शहर के ऐतिहासिक पक्का तालाब में मरी सैंकड़ों मच्छलियां मर गई। जिसके बाद आसपास के लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। पक्का तालाब में मच्छलियां मरने के मामला अभी तक नप प्रशासन के संज्ञान में नही आया है। आरोप है कि लोग तालाब में रोजाना कचरे के साथ खराब हुई खाद्य्य सामग्री डाल रहे जो शायद मच्छलियों केमरने का एक कारण हो सकता है। उधर जीव जंतू प्रेमियों व धर्म के नाम पर मानसिक शांति के लिए मच्छलियों को तरह तरह का खाना डालने वालों भी कमी नही है। नियमित साफ सफाई न होने से तालाब की हालत बिगड़ी है। मौसम भी बरसात का है। ऐसे में मच्छलियां मर रही इसकी जांच होनी चाहिए।