38 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों की भारी खेप नष्ट की - एसपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कारवाई की

38 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों की भारी खेप नष्ट की  - एसपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कारवाई की

 नाहन, 24 अगस्त  : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अदालत द्वारा तय जिले विभिन्न पुलिस थानों के एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त नशीले पदार्थों की भारी खेप को आज नष्ट कर दिया। एसपी ओमापति जम्वाल   की अध्यक्षता में का गठित कमेटी की निगरानी में यह क ारवाई की गई। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि यह खेप  जिला मालखाना से निकाल कर नष्ट कर दी गई है। कमेटी द्वारा सभी प्रकार की औपचारिक्ताओ को पूरा किया गया था।

 एसपी ने बताया कि 38 मामलों में जब्त माल मुकदमा को जलाकर नश्ट किया गया है।

जम्वाल ने बताया कि नशीली दवाओं की शीशियों को खाली करने के बाद नष्ट किया गया। एसपी ने बताया कि चरस 25.307 किलो ग्राम, भुक्की 364.495 किलो ग्राम,गांजा 7.595 किलो ग्राम, स्मैक 138.16 किलो ग्राम, कौरक्स 295 बोतलें, नशीले कैपसूल 24.805 हजार, नशीली गोलियां 1830 की खेप को नष्ट कर दिया। इस मौके पर एएसपी बबीता राणा, प्रर्दूषण नियन्त्रर्ण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे ।