शिलाई बाजार में 2.054 किलोग्राम चरस बरामद
आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड मे
नाहन, 9 जून : पुलिस की नाहन एसयूआई टीम ने गश्त के दौरान बीती रात 8: 20 बजे रात शिलाई बाजार में गुप्त सूत्रों के आधार पर मिली सूचना के बाद गाँव सरो निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 2.054 किलो ग्राम चरस की खेप बरामद की है। आरोपी को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि टीम को सुचना मिली थी कि आरोपी शिलाई क्षेत्र में चरस बेचने का धंधा करता है। सूचना केआधार पर पुलिस टीम द्वारा इआरोपी को नाया गैस एजेंसी के समीप काबू कर लिया।
एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से, उसके बैग के अंदर से कुल 2.054 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। जम्वाल ने बताया कि हिरासत मे लिए गए आरोपी को आज गुरूवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को, पांच दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।