अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बाइक, दो घायल

अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बाइक, दो घायल
अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 दिसंबर : 
 
नाहन - कालाअंब मार्ग पर अम्बवाला में एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी।  टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी।  गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।  जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी से छुट्टी करके आ रहे दो युवक राकेश और विशाल जैसे ही अम्बवाला के मोड़ पर पहुंचे तो बाइक नंबर एच पी 18 सी 1806 अनियंत्रित होकर ट्रक नम्बर एच पी 15 ए 9386 से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो कि हादसा पेड़ से लटकी एक टहनी के कारन पेश आया। बाइक सवार जैसे ही टहनी से टकराया तभी वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में दोनों युवको को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन उपचार के लिए लाया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।