नाहन : विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक: युवाओं को नशे दूर रखने का संकल्प लिया...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जनवरी :
प्रान्त बैठक के अंतिम सत्र में प्रान्त एवं जिला के कई दायित्व परिवर्तन एवं कई नवीन दायित्व दिए गए जिसमें जिला सिरमौर में दो नवीन दायित्वों की घोषणाएं हुई। विभोर कुमार को विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष सिरमौर एवं सतीश कुमार जी को विश्व हिन्दू परिषद् जिला सह मंत्री सिरमौर का दायित्व सोपा गया । इस दो दिवसीय प्रान्त बैठक में आगामी समय में किया जा रहे कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।
विश्व हिंदू परिषद की प्रचंड युवा शक्ति बजरंग दल को युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई। प्रांत स्तर पर सभी जिलों में पारंपरिक खेल कबड्डी प्रतियोगिताएं किए जाने की योजना भी बनाई गई है ताकि युवा शक्ति नशे से दूर रहे और अपने शारीरिक और मानसिक विकास को महत्व दे। जिला सिरमौर से प्रान्त मठ-मन्दिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख दीपक भण्डारी , जिला मंत्री सुनील चौधरी एवं जिला सिरमौर के बजरंग दल जिला संयोजक चौधरी किशोरी लाल बिंदु इस दो दिवसीय प्रान्त बैठक में उपस्थित रहे !




