बिलासपुर कलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 7 करोड़ की लागत से बनेगा एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान - अनुराग ठाकुर

बिलासपुर कलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में  7 करोड़ की लागत से बनेगा एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान -  अनुराग ठाकुर

  अक्स न्यूज लाइन - बिलासपुर, 16 सितंबर 
बिलासपुर कहलूर स्पोटर्स कांप्लेक्स में  अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान तैयार किया जाएगा जिस पर लगभग 7 करोड रुपए में व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को लुहनु इंडोर स्टेडियम में सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान हिमाचल प्रांत के  33वे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम और 8 करोड रुपए की लागत से बने एथलेटिक्स खेल मैदान  अन्य खेलों के लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाई जाएगी ताकि बिलासपुर के साथ लगते अन्य जिलों के हॉकी खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरस्वती स्कूल बच्चों को शिक्षा  के साथ संस्कार और अनुशासन देने के लिए जाना जाता है लेकिन अब सरस्वती विद्यालयों के बच्चे खेलकूद के मामले में भी पीछे नहीं है सरस्वती विद्या मंदिर से निकले निषाद कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाकर देश के साथ संस्थान का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि सरस्वती स्कूलो के भवन, शौचालय, मिड डे मील शेड और अन्य खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए अपने सांसद निधि से 6 करोड रुपए से अधिक की राशि व्यय किया हैं।
 उन्होंने हिमाचल शिक्षा समिति के सदस्यों को इन विद्यालयों में शिक्षा, स्पोर्ट्स, संस्कार के साथ छठवीं कक्षा से ऊपर के बच्चों को किसी न किसी क्षेत्र में कौशल विकास करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि आज भारत खेलकूद से लेकर विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बना है जिसने हाल ही में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान  मिशन को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। आज देश स्टार्टअप के क्षेत्र में विश्व के शीर्ष तीन देशों में अपना मुकाम बना चुका है और 107 से अधिक कंपनियां आज यूनिकॉर्न घोषित हो चुकी है।

इस तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में 7 जिलों जिसमे बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी कुल्लू  और कांगड़ा के 312 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 300 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर रेस के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद,गोला फेंक, भाला फेक क्रॉस कंट्री जैसे खेलों में बच्चे भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल केष्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर महामंत्री दिलाराम चौहान, प्रांत खेल कूद संयोजक यूगल किशोर सहित विभिन्न जिला के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।