ए.वी.एन के होनहार बच्चों की मिले लैपटॉप

ए.वी.एन के होनहार बच्चों की मिले लैपटॉप

नाहन,10 जून : ए.वी.एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा ज़मा दो की वार्षिक परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के चन्दोला ने बताया कि शिक्षा सत्र वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के लिए होनहार विद्यार्थियों को यह पुरस्कार मिले है।

चंदोला ने बताया कि सत्र 2018-19 में ज़मा दो साइंस के 13, ज़मा दो वाणिज्य  के 7 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले जबकि इसी सत्र में विद्यालय के कक्षा दसवीं के 16 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले ।

शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए बोर्ड परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर ज़मा दो साइंस के 12 विद्यार्थियों को ,वाणिज्य संकाय में 2 विद्यार्थियों को और दसवीं कक्षा के 12 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्राप्त हुए। प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों और अभिभवकों को अपनी बधाई दी है।