पांवटा में बीती रात पुलिस ने पकड़ी देशी शराब की बड़ी खेप
नाहन, 10 जून : बीती रात पांवटा पुलिस की टीम ने अन्तर्राजीय सीमा पर बहराल पर नाकाबन्दी के दौरान आने-जाने वाली गाडियों की तलाशी करते हुए करीब 2:30 बजे यमुना नगर की ओर से आ रही एक पिक अप HP63-6949 की तलाशी के दौरान ईंटो के नीचे शराब की बड़ी खेप बरामद की।
जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि वाहन में पेटियों में छुपाकर
रखी गई 600 बोतलें देशी शराब व 60 बोतलें बीयर बरामद की गई । एसपी ने बताया कि शराब की पकड़ी गई खेप पर सेल इन हरियाणा अंकित है।
वाहन चालक निवासी गांव कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के लिया गया है। मामले में आगामी जारी है।