नाहन: नेशनल हाईवे पर रुखड़ी के नजदीक बेकाबू हुई बस पहाड़ी से टकराई,30 सवारियों में चीखो पुकार मची...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जनवरी :
चंडीगढ़–देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर आज शाम यूके रोडवेज की एक बस अचानक बेकाबू होकर पहाड़ी से जा टकराई। बस में 30 से अधिक सवारियां सफर में थी।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से चंडीगढ़ जा रही यह बस का एक मोड़ पर अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया। ऐसे में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया पहाड़ी से टकरा गई।
यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में यात्रियों को चोटें आई हैं । स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।




