नाहन: सड़क दुर्घटना के 3 मामले दर्ज, चार घायल..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जनवरी :
पुलिस ने नाहन व पांवटा में सड़क दुर्घटना के तीन अलग अलग मामलों में मिली शिकायतों के आधार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हुए है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया किपुरुवाला पुलिस ने बांगरण के पास गिरी नदी में एक ट्रक/ट्राला पलटने में मामले में घायल राकेश कुमार की शिकायत पर जांच में पाया गया कि ट्राला चालक रामु ने लापरवाही से ट्राला चलाया, जिससे हादसा हुआ। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरुवाला में धारा 281, 125(a), BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले मेंनाहन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले के श्रीमति सोनाली पत्नी श्री अंकित कुमार के बयान में बताया कि , दिनांक 13-01-2026 को श्रीमति सोनाली अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, जब कार्मल स्कूल से थोडा आगे नाहन की तरफ पहुंचे तो एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
एसपी ने बताया कि गाड़ी नंबर PB-11-CA-6786 के चालक नदर्शन गखड के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 281, 125(a), BNS व 187 MV Act में मामला दर्ज किया गया है।
उधर पांवटा साहिब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में अंकुश पाल पुत्र श्री शिव कुमार के बयान के अनुसार अंकुश पाल के साथमोटरसाइकिल पर जा रहे थे, इसी बीच एक थार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
एसपी ने बताया कि कार नंबर HP17G 5295 के चालक बलविन्दर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में धारा 281, 125(a), BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।




