हिमालयन इन्स्टीटयूट के छात्रों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरा नारायणगढ में जागरूक किया
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 08 अप्रैल
हिमालयन इन्स्टीटयूट ऑफ नर्सिग कालाअंब के छात्रों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरा नारायणगढ के छात्रों को स्वास्थ्य,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व, आहार एवं पोषक तत्व ओर कुपोषण के कारण होने वाली बीमारीयों के बारे मे जागरूक कि या। इस दौरान विद्यार्थियो ने मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता रखने और उनके प्रति भ्रातिंयो के बारे में भी अवगत करवाया गया।
स्कूल की प्राधानाचार्य श्रीमती रीटा बंसल, श्रीमती रमन,रजनीश कुमारी व हिमालयन इन्स्टीटयूट ऑफ नर्सिग के प्राचार्य दिनेश कुमार उपस्थित रहे। हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि छात्रों को ऐसे ही कार्यक्रम समय समय पर आयोजन करना चाहिए।