ए वी एन की जपलीन कौर , आयुष्मान.आदित्य को पुरस्कार .....पर्यावरण समीति के स्थापना पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता ......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 15 सितंबर
प्रकृति के संसाधनों के संरक्षण की सीख देने वाली और हिमाचल प्रदेश मेँ खूब नाम कमा रही संस्था पर्यावरण समीति नाहन ने आज अपने स्थापना दिएस के मौके पर एक अंतरस्कूल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया स्थापना दिवस समारोह के मुख्यअतिथि शिक्षाविद और प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने की जबकि समाजसेवी प्रो अमर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस आवसर पर ए वी एन स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया ,इस भाषण प्रतियोगिता में ए वी एन स्कूल की जपलीन कौर ने प्रथम ,अरीहंत स्कूल के आयुष्मान ने द्वितीय और कार्मल स्कूल के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,जबकि डी .ए .वी. की पवनी अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ,
विद्यार्थियों को अपने शुभकामनायें प्रदान करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री के के चन्दोला ने कहा कि हम सभी को अपने बाह्य पर्या वरण के अलावा आंतरिक पर्यावरण की भी देखभाल की भी अतिआश्यक है और हमेशा से ही हमारे धर्म ग्रंथ इस की सीख मानवता को देते आये हैँ ,
इस अवसर पर समीति के अध्यक्ष डॉ.सुरेश जोशी समीति के सामाजिक शैक्षिक कार्यों पर गहनता से प्रकाश डाला और समीति के कार्यों को समर्थन देने के लिए विद्यार्थियों और विद्यालयों की सराहना भी की ,भाषण
प्रतियोगिता में सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन ,सिरमौर के उपनिदेशक दीपक धवन ,बी.आर .सी. शिक्षा संस्थान के निदेशक पवन ममगाई ,और माने जाने पत्रकार सूरत पुंडीर ने बतौर प्रतियोगिता के निर्णनायक मंडल की भूमिका निभाई
कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत अकेला ने किया और अंत में समीति के महासचिव प्रो. रविकांत शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षाविदों ,समासेवियों,अध्यापकों का धन्यवाद किया ,इस अवसर पर मो.क्युम ,राजेश कुमार ,दिनेश भारद्वाज ,संदीप कुमार भानु प्रकाश ,प्रतिभा चन्दोला ,निरूपमा जोशी ,ओंकार ज़मवाल ,के सी सोहल .कृष्ण कुमार गौर ,अशोक गौतम ,सहित समीति के सभी पदाधिकारियों और विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों ने भाग लिया