सिरमौर में एससी वर्ग के 113पीडितों को 1 करोड़ 64 लाख रूपये की राहत राशि की गई प्रदान - कश्यप
नाहन 11 मई - केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि इस वर्ग के लोगों का सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके।
यह उद्गार अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग वीरेंद्र कश्यप ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने के लिए जिला के प्रत्येक खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित कर उन्हंे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि समाज में समानता लाई जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिला मेें अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम १९८९ के तहत ३० अप्रैल २०२२ तक १२२ मामले दर्ज हुए हैं जिनमें न्यायलय में लम्बित ७३ मामले, दोषी पाए गए ०४ मामले, न्यायलय से बरी किये गये १२ मामले, खारिज किए गए २४ मामले, अनु०जाति/जनजाति की धाराओं से मुक्त ०६ मामल तथा पुलिस छानबीन में ३ मामले लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि १०४ मामलों में 113 पीड़ितों को १ करोड़ ६४ लाख १८ हजार ७५० रूपये की राहत राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि २०११ जनगणना के अनुसार जिला सिरमौर की कुल आबादी ५ लाख २९ हजार ८५५ है जबकि अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी १ लाख ६० हजार ७४५ है, जोकि जिला की कुल आबादी का ३० प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के १३२ सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में वित वर्ष २०२१-२२ के दौरान ७९ करोड़ ८६ लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया जिसके अर्न्तगत ५८ करोड़ ७४ लाख रूपये व्यय किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष २०१५ से २०२१ तक अनुसूचित जाति वर्ग के ७४७ छात्रों को उच्च शिक्षा गृहण करने के लिए बैंको द्वारा २३ करोड़ ३५ लाख रूपये का ऋृण उपलब्ध करवाया गया है। इसी प्रकार, अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत २३१ मामलों में १ करोड़ ११ लाख ५० हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग विरेन्द्र कश्यप का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक के मद क्रमवार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सदस्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग जगजीत बग्गा, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, पूर्व विधायक रूप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलबीर चौहान, अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नीरज गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।