राज्य स्तरीय विश्व वेटलैंड दिवस का आयोजन रिवालसर में, रिवालसर वेटलैंड को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने के प्रयास: डॉ.अत्री
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रिवालसर वेटलैंड्स को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने के लिए राज्य वेटलैंड प्राधिकरण प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि रिवालसर वेटलैंड के संरक्षण व संवर्धन के लिए वन विभाग, मंडी से एक प्लान तैयार करने का आग्रह किया गया है।
डॉ0 अत्री ने बताया कि इस दिवस से पूर्व 27 जनवरी से पहली फरवरी तक रिवालसर तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में एक अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्र के लोगों को वेटलैंड के महत्व बारे जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के वैज्ञानिक रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा उपस्थित लोगों को झीलों का प्रकृति में क्या महत्व है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वेटलैंड मित्र की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में रिवालसर तथा आस-पास के स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।