प्रतिबंध प्रजातियों के कुत्तों की जानकारी विभाग व नप को दें: डा. शबनम....

प्रतिबंध प्रजातियों के कुत्तों की जानकारी विभाग व नप को दें: डा. शबनम....

   अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 25 अप्रैल  2023
देश भर में कुतों के हमलों के बढ़ते मामले को देखते हुए कोर्ट आदेशों के अनुसार कुछ विशेष नस्ल के कुत्तों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें अमेरिकन पिटबुल टेररियर, डोगो अर्जेंटीनों, रोट्विल्लर, नियपोलियन मास्टि, बोएरबेल, प्रेसा कैनारिय, बुल्फ डॉग, बैंडोग, अमेरिकन बुल्लडॉग, फि ला ब्रासिलीरो, और केन कोरसो शामिल है। यदि किसी के पास इन प्रजातियों के कुत्ते हैं तो वह इसकी सूचना पशुपालन विभाग तथा नगरपालिका को शीघ्र अति शीघ्र दें। उन्होंने कुत्तों के प्रजनकों से भी आग्रह किया है कि वह इन प्रजातियों की नस्लों के कुत्तों का प्रजनन ना करवाएं व उनकी शीघ्र नसबंदी करवा दें।  

उपनिदेशक पशुपालन विभाग जिला सिरमौर नीरू शबनम ने  सभी पालतू कुत्तों के मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण नगर पालिका नाहन में करवाएं। तथा जिन कुत्तों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है जिने के पास इन प्रजातियों के कुत्ते हैं तो वह इसकी सूचना पशुपालन विभाग तथा नगरपालिका को शीघ्र अति शीघ्र दें।