डीसी से मिले कोलावालाभूड़ पँचायत के ग्रामीण रास्ते निर्माण को लेकर की शिकायत

डीसी से मिले कोलावालाभूड़ पँचायत के ग्रामीण रास्ते निर्माण को लेकर की शिकायत

=रास्ते के निर्माण में कुछ लोगो द्वारा डाली जा रही है बाधा
नाहन,15 दिसंबर( : विधानसभा क्षेत्र के कोलावालाभूड़ पँचायत के रिघड़वाला गांव के ग्रामीणों ने गुरूवार को डीसी सिरमौर से मिल  गांव के लिए बन रहे रास्ते निर्माण डाली जा रही बाधाओं को लेकर अपनी शिकायत सौंपी। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए विधायक निधि से 3 लाख रास्ते के पक्के निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे। लेकिलन कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ते के  अपनी जमीन होने का हवाला निर्माण कार्य रोक दिया है जबकि यह दशकों पुराना रास्ता है और इसे रोका नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते का निर्माण ना होने से उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और खासकर उस समय बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है जब किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। शिकायत में मांग की है कि रास्ते को पक्के करने का कार्य जो रुक पड़ा है उसको शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को पक्का रास्ता मिल सके।
डीसी सिरमौर आर.के.गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा इस मामले में रिपोर्ट तलब की जाएगी।