अमेरिका: नाबालिगों में शराब की बजाय भांग की लत बढ़ी

अमेरिका: नाबालिगों में शराब की बजाय भांग की लत बढ़ी

भांग पीने के मामलों में 245% की वृद्धि हुई एजेंसी | वॉशिंगटन
अमेरिका में 6 से 18 साल के बच्चों में शराब पीने के मामले कम हुए हैं, जबकि भांग (मारिजुआना) पीने की लत बढ़ गई है। नए रिसर्च में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 2000 के बाद से 6 से 18 साल के बच्चों में भांग के इस्तेमाल के मामलों में 245% की वृद्धि हुई है। जबकि शराब पीने के मामलों में कमी आई है। 'क्लीनिकल टॉक्सिकोलॉजी' में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, 2000 और 2020 के बीच स्कूली उम्र के बच्चों के बीच दवा या अवैध रूप में गांजे का दुरुपयोग के कुल 3,38,727 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में लगभग 60% पुरुष शामिल थे। इनमें 80% से अधिक 13 से 18
19 प्रांतों में भांग अवैध नहीं
रिसर्च में नाबालिगों और स्कूली बच्चों पर 20 साल के ऐसे आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें शराब या भाग के सेवन की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी। इसके अनुसार, किसी समय अमेरिका में शराब सेवन के सबसे ज्यादा केस दर्ज होते थे। अब यह तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
साल के युवा थे। ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के विष-विज्ञानी एड्रिएन ह्यूजेस ने कहा, '2000 से 2013 तक हर साल शराब के दुरुपयोग के मामले की तुलना में भांग के इस्तेमाल के मामले अधिक हो गए। 2014 के बाद से भांग की वजह से हेल्थ को लेकर जोखिम के मामले शराब की साल बढ़े हैं। ' तुलना में हर   (भास्कार से साभार)