हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार दोपहर मारकंडा नदी में डूबने से 19 साल के युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार दोस्तों ने फैक्ट्री से छुट्टी की थी। इस दौरान युवक मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे।
इस बीच एक युवक का अचानक पांव फिसल गया। मारकंडा नदी में जलस्तर कम रहता है, लेकिन एक जगह पर पानी रुका होने की वजह से 10 से 15 फुट की गहराई है। गहराई को लेकर कई मर्तबा अंदाजा भी नहीं रहता। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया।
बताया जा रहा है कि नदी से निकालने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा के तौर पर की गई है। मृतक कालाअंब में ही एक उद्योग में कार्य करता था। शुरुआती जानकारी ये भी है कि नदी से निकालने के बाद तुरंत ही युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन वह दम तोड़ चुका था।