राज्यपाल ने श्रीनैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

राज्यपाल ने श्रीनैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बिलासपुर जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्रीनैना देवी जी मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की।
पहली बार श्रीनैना देवी जी मंदिर पहुंचे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्हें माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में एस्केलेटर और लिफ्ट की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। 
राज्यपाल ने कहा कि नवरात्रि के उपलक्ष्य पर उन्होंने राज्य के लोगों की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।