महाविद्यालय पूर्व छात्र संघ की आम सभा ...... प्रो अमर सिंह चौहान ने संघ को दिए एक लाख ........

महाविद्यालय पूर्व छात्र संघ की आम सभा ...... प्रो अमर सिंह चौहान ने संघ को दिए एक लाख ........

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  10 जुलाई - 2023
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के महाविद्यालय पूर्व छात्र संघ की आम सभा का आयोजन पूर्व छात्र संघ संरक्षिका एवं प्राचार्य डॉ. वीना राठौर तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रो अमर सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन  में किया गया। इस आम सभा बैठक में हाल ही में पूर्व छात्र संघ द्वारा छात्र हित में किए गए सराहनीय उत्कृष्ट कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें हाउस को बताया गया कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आचार्य अमर सिंह चौहान  द्वारा समग्र निधि के लिए एक लाख रुपए की राशि बतौर दान संघ के खाते में जमा करवाई जा चुकी है तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पूर्व छात्र संघ द्वारा छात्र सहायता केंद्र जुलाई प्रथम सप्ताह से महाविद्यालय परिसर में स्थापित कर दिया गया है। 

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विनम्र आग्रह पर स्वयं सेवियों के लिए कुल 50 ट्रैक सूट प्रदान कर दिए गए हैं। जिसमें से 25 ट्रैक सूट डॉ. वीना राठौर प्राचार्य एवं 10 ट्रैक सूट अल्का जनवेजा द्वारा दान किए गए तथा 15 ट्रेक सूट पूर्व छात्र संघ द्वारा दान किए गए। प्रशासनिक सेवा परीक्षा तथा अन्य विभिन्न राजकीय सेवा परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय से पास हुए पूर्व छात्र तथा वर्तमान में महाविद्यालय में अध्ययनरत इच्छुक छात्रों को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से महाविद्यालय परिसर में आरंभ होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष आचार्य अमर सिंह चौहान ने बताया कि आम सभा में पूर्व छात्र संघ के संविधान संशोधन को विस्तृत चर्चा उपरांत पारित किया गया। 
 
इस आम सभा में सर्वसम्मति से पूर्व छात्र संघ सम्मेलन का आयोजन अगस्त माह में करवाने का निर्णय लिया गया तथा पूर्व सभी छात्रों से सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह भी किया गया। सभा में पूर्व छात्र संघ की पंजीकरण संख्या को और अधिक रफ्तार देने के लिए निर्णय लिया गया है। सभा में यह भी बताया गया कि अब तक पूर्व छात्र संघ में लगभग 250 सदस्यों शामिल हो चुके हैं तथा 90 सदस्यों ने 1100 रुपये की जीवन सदस्यता हासिल की है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक एवं प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने महाविद्यालय पूर्व छात्र संघ द्वारा छात्र हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पूर्व छात्र संघ का आभार व्यक्त करते हुए सभी पूर्व छात्रों से अधिक संख्या में पूर्व छात्र संघ से जुड़ने का आह्वान किया ताकि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को और अधिक लाभान्वित किया जा सके। 

डॉ. वीना राठौर ने प्रधानाचार्य डाइट नाहन राजीव ठाकुर का भी आभार जताया। पूर्व छात्र संघ महासचिव डॉ. अनूप कुमार ने सभा तथा मंच का संचालन किया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. सुरेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी, उपाध्यक्ष संजय गोयल एवं अल्का जनवेजा , सह सचिव संजय बंसल, राजीव  ठाकुर , विनय गुप्ता , सुरेन्द्र सैनी , कैप्टन  सलीम , कोषाध्यक्ष विशाल तोमर , सुनील गोड , नसीम दीदान , अनिंनदर सिंह नौटी, सहित अन्य सदस्य डॉ. रविकांत शर्मा , प्रो बीआर ठाकुर , प्रो सुदेश कुमार , प्रो  देवेन्द्र कुमार, डॉ. प्रियंका वर्मा , डॉ. वीना तोमर , प्रो भूमिका , डॉ. जफर अली , प्रो सचिन पंडित , मदन सिंह , रविदत एवं शकील अहमद इत्यादि उपस्थिति रहे।