तरल नैनो यूरिया जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

तरल नैनो यूरिया जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

 नाहन, 7 जुलाई  : कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर,धौला कुआं परिसर तरल नैनो यूरिया जागरूकता वाहन को संस्था इफ़को के तरल नैनो यूरिया के जागरूकता वाहन को गुरूवार को कुलदीप ठाकुर,अध्यक्ष दी सहकारी तहसील विपणन तथा उपभोक्ता संघ समिति, बद्रीपुर, पांवटा साहिब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इफ़को केहरजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि  तरल नैनो यूरिया पौधों को नाईट्रोजन प्रदान करने का उत्तम स्त्रोत है।

इसमें मौजूद नाईट्रोजन पौधों को सुलभ रूप में मिलती है और फसल को नाईट्रोजन की सक्षम एवं संतुलित पूर्ति संभव हो पाती है। इसकी मात्रा 2.4 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव कर सकते हैं। अच्छे परिणाम के लिए दो छिड़काव आवश्यक होते हैं। पहला छिड़काव शाखाएँ निकलने के समय,अंकुरण के 30-35 दिन बाद या रोपाई के 20-25 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव फूल आने के 7-10 दिन पहले करना चाहिए।
छिड़काव के 12 घंटे के भीतर यदि वर्षा हो जाए तब पुन: छिड़काव करना चाहिए। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर प्रभारी वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष डा. पंकज मित्तल,  हरजीत सिंह, प्रबंधक विपणन ;इफको, डा. सुखदेव सिंह, डा. प्रियंका ठाकुर, श्रीमती संगीता अत्री, डा. सौरव शर्मा, डा.भीम पारीक, डा. हर्षिता सूद, डा. शिवाली धीमान, महिमा सिंह,  सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, डिपो संचालक पवन कुमार व क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।