शंखनाद के साहित्यिक सम्मेलन में कवियों ने बरसाये सावन के अनेकों रंग ...वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी दीनदयाल वर्मा की 'पुस्तक प्रकृति पन्नों से ' का भी हुआ विमोचन ......

शंखनाद के साहित्यिक सम्मेलन में कवियों ने बरसाये सावन के अनेकों रंग ...वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी दीनदयाल वर्मा की 'पुस्तक प्रकृति पन्नों से ' का भी हुआ विमोचन ......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  31  जुलाई - 2023
 शंखनाद सामाजिक संगठन  ने नाहन में एक जिला स्तरीय साहित्यिक सम्मेलन आयोज़ित किया जिसमें अनेक साहित्यकारों ,लेखकों ,समाजसेवियों के अलावा शहर भर से बुद्धिजीवी वर्ग भी शामिल हुआ ,इस साहित्यिक आयोजन में प्रदेश के जाने माने पर्यावरणविद ,समाजसेवी शिक्षाविद डॉ.सुरेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार शबनम शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में थी ,साहित्यिक सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ कवि चिर आनन्द ने की और पत्रकार और  साहित्यकार पंकज तन्हा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया 
.मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रजज्वलन के पश्चात शंखनाद के राज्य  अध्यक्ष समाजसेवी प्रसिद्ध रंगकर्मी नीरज गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी साहित्यकारों लेखकों और समाजसेवियों  का स्वागत किया और संस्था निदेशक सम्पादक डॉ श्रीकांत अकेला ने शंखनाद के सामाजिक साहित्यिक और संगीत के कार्यकर्मों पर विस्तृत चर्चा की ,आज नाहन के एक निजि होटल शाही में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक श्री दीन दयाल वर्मा की नई पुस्तक का भी विमोचन किया गया जिस पर डॉ सुरेश जोशी और दीपराज विश्वास ने अपनी समीक्षा भी प्रस्तुत की ,इसके बाद एक बहुभाषी कवि सम्मेलन का भी सफल आयोजन किया 
ज़िसका संचालन साहित्यकार पत्रकार  पंकज तन्हा ने किया ,कवि सम्मेलन में मौ क्युम ,ज्योत्सना ,अजय ,रामकुमार सैनी ,दीपराज विश्वास ,भुवन जोशी ,पंकज तन्हा ,दीपचन्द कौशल ,मीनाक्षी वर्मा, शबनम शर्मा ,अनुदीप भार्द्वाज ,अर्चना शर्मा ,मान्या गुर्जर ,ऋतु ,सरला गौतम ,साधना शर्मा,अनिल शर्मा, शाबाना ,शुन्य विनोद ,प्रताप पराशर ,सुरेश जोशी लायक राम भारद्वाज ,दीन दयाल वर्मा ,और मुकेश सहोत्रा ने अपनी अपनी कवितायें प्रस्तुत करके श्रोताओं की वाह वाह लूटी .अंत में सभा अध्यक्ष कवि चिरआनन्द और दीन दयाल वर्मा ,और शबनम शर्मा ने अपने अपने वक्तव्यों में लेखन पाठन और साहित्य साधना में हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने का आह्वान भी किया ,कार्यक्रम के अंत में शंखनाद संगठन  के महासचिव मौ क्युम ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक धन्यवाद किया .