अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस , 7 यात्री घायल

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस , 7 यात्री घायल
हिमाचल के कांगड़ा जिले के देहरा में पंजाब रोडवेज की बस हादसाग्रस्त हो गई। मंगलवार सुबह चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसा रानीताल के पास हुआ। ज्वालामुखी से पहले ही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 7 यात्री घायल हुए, जिनमें से 2 को 108 एंबुलेंस से टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो बस पलट भी सकती थी। हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। बस सवारियों से भरी हुई थी। दुर्घटना की वजह शिमला से मटौर नेशनल हाईवे के बीच चल रहा काम है। बारिश के कारण सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसलन हो रही है, जिससे बस भी फिसल गई और संतुलन बिगड़ने से बस पेड़ में जा घुसी। रानीताल पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चंद ने हादसे की पुष्टि की।