मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के दो युवकों की मौत
नाहन, 15 : मारकंडा नदी में रविवार को पौडीवाला के नजदीक गर्मी से निजात पाने नदी में उतरे हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर के निवासी दो युवकों की नदी डूबने से मौत हो गई। रविवार को दोपहर दोनों युवक मारकंडा नदी में नहाने उतरे थे। जिले के एसपी ओमापजि जम्वाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि मारकंडा नदी में हरियाणा के दो युवकों की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रमन कुमार और 18 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मौके का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।