जलवाहक संघ ने उठाया मंत्री जी से नियमित न करने का मामला फुटा गुस्सा
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,30 सितम्बर :
दैनिक भोगी कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष तुलसी राम जिला महासचिव कमलेश कुमार और कार्यकारणी मुख्य सलाहकार सतीश शर्मा की अध्यक्षता में माननीय उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से उनके कफोटा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याओं को लेकर मिला।जिसमे जिला सिरमौर में दैनिक भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण में हो रही देरी के लिए मंत्री महोदय को अवगत करवाया संघ ने बताया कि अन्य जिलों में 31 मार्च और 30 सितंबर 2023 तक 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार द्वारा उन्हें नियमित कर दिया है।जबकि जिला सिरमौर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों 11से 14 वर्ष का कार्यकाल भी पूरा कर लिया है।लेकिन नियमित नहीं किया जा रहा है।
जबकि शिक्षा विभाग में ही नियमित सेवादारों के 30 से 35 पद खाली पड़े है। इन पदों को भरने में विभागीय अधिकारियों द्वारा आना कानी की जा रही है।पिछले 3 महीनो में केवल आश्वाशन ही संघ को मिल रहा है।इसके अलावा जो दूसरे विभाग से पद मिले उसका प्रोसेस भी शुरू नहीं किया जा रहा है।संघ ने कहा कि नियमितिकरण ना होने से कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके लिए संघ मे विभागीय अधिकारियों के प्रति काफी रोष प्रकट किया।संघ की इन जायज मांग को मानते हुए उद्योग मंत्री जी ने उपनिदेशक जी को संघ के सामने फोन करके कहा की आपके पास जितने भी पद खाली है।उन्हे तुरंत भर दिया जाए।ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।
जिसके लिए संघ ने मंत्री महोदय जी का आभार प्रकट किया।संघ ने कहा कि अगर इसके पश्चात भी एक हफ्ते के अंदर नियमित नहीं किया गया तो सारे कर्मचारी नाहन उपनिदेशक कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।जिसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेवार होंगे।
इसके अतिरिक्त संघ के प्रवक्ता रामलाल तोमर कोषाध्यक्ष कंवर सिंह कार्यकारणी सदस्य प्रदीप कुमार मित्र सिंह राजेश कुमार राजेंद्र कुमार जगदीश कुमार रीना कोशल्या देवी सुमित्रा देवी उर्मिला रतो देवी राजेश कुमार आदि सदस्य मोजूद रहे।