अवैध खनन के खिलाफ कारवाई के लिए गए अधिकारी से मारपीट, कटासन में हुई घटना, पुलिस में मामला दर्ज

अवैध खनन के खिलाफ कारवाई के लिए गए अधिकारी से मारपीट, कटासन में हुई घटना, पुलिस में मामला दर्ज

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 10 अप्रैल

अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करने के लिए गए एक  अधिकारी के साथ मारपीट की हुई है। नाहन ब्लॉक में कटासन क्षेत्र में घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार  कटासन के समीप सुंकर खडड् में अवैध खनन चल रहा था।  

पुलिस के अनुसार खनन विभाग के एक अधिकारी ने अपनी दर्ज शिकायत में बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ कटासन के नजदीक सुन्कर खड्ड में अवैध खनन को रोकने के लिए गए  तो देखा कि अवैध खनन के लिए  टिप्पर लगा हुआ था। जैसे ही अवैध खनन के खिलाफ  कार्रवाई की गई। इसी बीच टिप्पर मलिक राजेश ने उनके साथ मारपीट व बहसबाजी की।  

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि खनन विभाग के अधिकारी की तरफ  मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।