27 प्रतिशत युवा मतदान करेगें सिरमौर की पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता दर्ज

27 प्रतिशत युवा मतदान करेगें   सिरमौर की पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता दर्ज

नाहन, 4 नवंबर : विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान में  इस जिले एक चौथाई से अधिकयुवा मतदाता उम्मीदवारों के  चयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले है। चुनाव क र्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार जिला सिरमौर की पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता दर्ज हैं। आंकड़ों के  अनुसार 27 प्रतिशत युवा मतदाता मत का प्रयोग करेगें।   जिले में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1,06,497 मतदाता हैं। इस में 56,394 युवक  व 50,101 युवतियां शामिल हैं। सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1,06,497 युवा मतदाता  पर सियासी नेताओं की नजरें अटकी है। युवाओं की यह फौज चुनावी समीकरण बदलने की ताकत रखती है। मिली जानकारी के अनुसार 15,467 युवा मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसमें 8,291 युवक व 7,176 युवतियां शामिल हैं। आंकड़ों में 20से 29 आयु वर्ग में 48,103 युवक और 42,925 युवतियों के साथ 91,030 मतदाता हैं।
जिले में 30 से 39 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या भी कम नही है। इस आयु वर्ग में 93,843 मतदाता है। जिसमें 49,476 पुरुष और 44,364 महिला मतदाता है। इसी तरह 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग में जिले में कुल 2,00,340 मतदाता हैं।
सियासी माहिरों की माने तो 18 से 39 आयु वर्ग के मतदाता ही निणार्यक साबित हो सकते है। इस आयु वर्ग में जिले में कुल 24,00,340 मतदाता हैं। 
- लोकतंत्र की ताकत के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण  है।युवा मतदाता अपने मत का  मतदान के  लिए आगे आएं। 
-राम कुमार गौतम, जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर