नाहन से कालाअंब-त्रिलोकपुर जाने वाली बस में हो रही है ओवरलोडिंग - महिला यात्री खड़े होकर करना पड़ रहा है सफर

नाहन से कालाअंब-त्रिलोकपुर जाने वाली बस में हो रही है ओवरलोडिंग - महिला यात्री खड़े होकर करना पड़ रहा है सफर

नाहन, 4 नवंबर (:एचआरटीसी की नाहन से कालाअंब-त्रिलोकपुर के लिए चलने  वाली बस में रोजाना होने वाली  ओवरलोडिंग से महिला यात्रियों को उठानी भारी परेशानी उठानी  पड़ रही है साथ साथ सफर भी जोखिम बना है। आरोप है कि इस मामले में प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। भारी परेशानी एचआरटीसी के नाम से प्रातकाल कलाम जाने वाले बस बस बस में ओवरलोडिंग से यात्री परेशान है खासतौर से पालनखेत फैक्ट्रियों में जाने वाले महिला कर्मचारियों को खड़े होकर जाना पड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस चकली से पहले नाहन पहुंचती है। फिर यहां से त्रिलोकपुर वाया कालाअंब रूट पर चलती है। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों का कहना है इस बस में ज्यादा संख्या छात्रों की होती है जोकि नाहन चौगान से ही सीटें संभाल करबस स्टैंड आ जाते हैं। ऐसे में उन कर्मचारियों का को सीटें नहीं मिलती जो कालाअंब व त्रिलोकपुर में ड्यूटी देने जाते हैं। इन कर्मचारियों में बहुत सी महिलाएं भी हैं। इस बस में सरकारी व गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में ड्यूटी देने वाले क र्मचारी चलते हैं।  जानकारी के अनुसार इससे पहले एक निजी बस इस रूट पर चलती थी जो कि कुछ महीने पहले बंद हो चुकी है ऐसे में दो बसों की सवारियां एक ही बस में ओवर लोड़ करके चल रही है। नाहन से रोजना इस बस में क ालाअंब व त्रिलोकपुर जाने वाली महिला कर्मचारियों ने बताया कि ओवर लोडिंग के चलते बस धीरे-धीरे सवारियांउठाती हुई कालाअंब  पहुंचती है ऐसे में कर्मचारी रोजाना देरी से अपने काम धंधे पर पहुंच रहे है। इन कर्मचारियों नेे एचआरटीसी प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि जल्दी ही एक अन्य बस इस रूट पर चलाई जाए तथा वर्तमान में चल रही चल रही बस का समय सही किया जाए ताकि बस समय पर कालाअंब व त्रिलोकपुर पुहंच सके।