अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन
नाहन,26 नवम्बर :अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में शनिवार क ो होमगॉर्ड क ी चौथी बटालियन की ओर से आपदा प्रबंधन व सुरक्षा नियमों पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। प्लाटून कमांडर सोमदत्त शर्मा कि अध्यक्षता में चले अभ्यास में होमगॉर्डस ने छात्रों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा आने के दौरान व उसके पश्चात उठाने वाले कदमों की जानकारी दी। होमगॉर्ड कर्मियों ने स्वयं प्रदर्शन कर उन तरीको को दर्शाया स जिसके द्वारा हम घायल व दुर्घटना ग्रसित लोगो को सुरक्षित स्थान तक उठा कर ले जा सके । छात्रों को सम्बोधित करते हुए सोमदत्त ने बताया कि हमे अपने घरो में लगभग खाने पीने का एक महीने तक का सामान टोर्च व रेडियो जैसी सुविधाएं सदैव अपने पास रखनी चाहिए। भूकंप के दौरान स्वयं को बचने का प्रयास करना चाहिए। आग लग जाने पर अग्निशमन यंत्र का कैसे प्रयोग हो इसका भी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए समय समय पर इस तरह की कार्यशालाएं करनी आवश्यक है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के चेयरमैन अनिल जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन व अन्य स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा।