18 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में आयोजित किया जा रहा कैम्पस साक्षात्कार
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 15 अगस्त - 2023
श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा हिमाचली बेरोजगार युवाओं के लिए 18 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में मैसर्ज़ अबोट हैल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड बद्दी, मैसर्ज़ बिरला टैक्सटाईल मिल्स बद्दी और मैसर्ज़ विनसम टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड बद्दी द्वारा विभिन्न पदो ंके लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ अबोट हैल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड बद्दी द्वारा एग्जीक्यूटिव/सीनियर एग्जीक्यूटिव के 10 पद और ऑफिसर/क्यूसी का एक पद भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि एग्जीक्यूटिव/सीनियर एग्जीक्यूटिव तथा ऑफिसर क्यूसी के पदों हेतू शैक्षणिक योग्यता बी फार्मा/एम फार्मा, बीटैक मकैनिकल/इलैक्ट्रिकल तथा एमएससी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को उद्योग मानदंडों के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
मैसर्ज़ बिरला टैक्सटाईल मिल्स बद्दी द्वारा टैक्सटाइल डिप्लोमा टेªनी के दो पद, टैक्सटाइल ग्रेजुएट टेªनी के दो पद, रिंग फ्रेम फीसर व ऑटो कॉन विन्डर के पांच पद व फ्रेश टेªनी के 10 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल डिप्लोमा टेªनी के लिए शैक्षणिक योग्यता टैक्सटाइल में डिप्लोमा, टैक्सटाइल ग्रेजुएट टेªनी के पदों के लिए टैक्सटाइल में ग्रेजुएट, रिंग फ्रेम फीसर व ऑटो कॉन विन्डर के पदों हेतू 8वीं पास व फ्रेश टेªनी के पदो ंके लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल डिप्लोमा टेªनी के पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष और 22 हज़ार से 25 हज़ार रूपये मासिक वेतन व टैक्सटाइल ग्रेजुएट टेªनी के लिए पदांे के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष तथा मासिक वेतन 25 हज़ार से 27 हज़ार, रिंग फ्रेम फीसर व ऑटो कॉन विन्डर के पदो ंके लिए 30 वर्ष और मासिक वेतन 434 रूपये प्रतिदिन तथा फ्रेश टेªनी के पदों हेतू आयु सीमा 18 से 24 वर्ष और मासिक वेतन 375 रूपये निर्धारित किया गया है।
मैसर्ज़ विनसम टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा हैल्पर, डोफर व विन्डरस के 200 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिता 8वीं से 10वीं पास तथा 18 से 25 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
-0-