अक्स न्यूज लाइन शिमला 23 जनवरी :
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश द्वारा आज शिमला में आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2025.26 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान जोगिंद्रा सहकारी बैंक के शालाघाट बैंक ब्रांच को घर घर किसान क्रेडिट वितरण के लिए बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रबोध सक्सेना जी ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार 2025.26 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने जानकारी दी की शालाघाट ब्रांच के बैंक मैनेजर ने इस वर्ष क्रेडिट वितरण में -घर घर जाकर अधिक लोगों यह ऋण उपलब्ध करवाया जिसकी नाबार्ड द्वारा प्रशंसा की गई और बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड डॉ विवेक पठानिया, डीजीएम RBI पीताम्बर अग्रवाल, बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद , एजीएम हरीश कुमार मौजूद रहे।