सरकार जे सी सी की बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्रता से लागू करे

सरकार जे सी सी की बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्रता से लागू करे

  जिला सिरमौर पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक स्थानीय पक्का टैंक स्थित शाही मिष्ठान भंडार के सभा कक्ष में अध्यक्ष श्री रामस्वरूप चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 31 अगस्त 2022 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में माननीय  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित पेंशनर्स की ज्वांइट कंनसलटेटीव कमेटी  की बैठक में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की गई , उक्त बैठक में सरकार द्वारा पेंशनर्स को दिये ग्रे विभिन्न लाभों के लिए मुख्यमंत्री महोदय एवं जे सी सी बैठक के मुख्य सुत्रधार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी एवं श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी का तहदिल से धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया ।
    सरकार द्वारा आशवाशित किया गया की नई रिवाइजड पेंशन के आधार पर शीघ्र ही उपलब्ध फंड के अनुसार एरियर का जल्द भुगतान किया जायेगा । नई निर्धारित पेंशन के आधार पर 5, 10 ,15% का वित्तीय लाभ दिया जाएगा । जो पेंशनर्स दिवंगत हो चुके हैं उनके एरियर का भुगतान एकमुश्त कर दिया जाएगा । पेंशनर्स के स्वास्थ्य लाभ हेतु कैशलैस सुविधा योजना लागू करने के लिए वित्त विभाग द्वारा एक समिति का निर्माण किया जायेगा जो शीघ्र ही सरकार को रिपोर्ट देगी ।
पेंशनर्स को हिमकेयर स्वास्थ कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे , पेंशनर्स के विलमबित चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए रलीज किये । जायेंगे । सभी पेंशनर्स को सरकार पहचान पत्र उपलब्ध करायेगी । जे सी सी की बैठक में निर्णय अनुसार अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सम्बंधित क्षेत्र के प्रधान , सचिव एवं कोई भी सरकारी कर्मचारी अधीकृत होंगे ।  
 बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया की सरकार जे सी सी की बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्रता से लागू करे , एवम् जो पेंशनर्स दिवंगत हो चुके हैं उनके परिवार को उनके सभी बकाया का भुगतान एकमुश्त कर दिया जाये ।
उपरोक्त बैठक में महासचिव आर पी एस ठाकुर ,सह सचिव धनवीर ठाकुर , कोषाध्यक्ष रवि दंत शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य डी आर भारद्वाज , के एस पुंडीर , सुरेंद्र पाल , कुलभूषण शर्मा , मोहिंदर सिंह , सलीम अहमद , नरेश वल्लभ , ताशी राम , नरेश चौहान , अशोक कुमार ,राजमल ठाकुर ,भारत भुषण , नीना कौशिक , के एस नेगी , विजया तोमर , कुशमलता , प्रेम लता तथा मनीराम पुंडीर आदि ने भाग लिया ।
 संस्था महा सचिव आर पी एस ठाकुर द्वारा सभी पेंशनर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया ।