पांवटा में पुलिस ने पकड़ी 15 लीटर कच्ची शराब, 2 आरोपी धरे
अक्स न्यूज लाइन नाहन, 23 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग मामलों में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पांवटा पुलिस थाना की टीम ने दड़ी साहेब गुरुद्वारा के नजदीक से आरोपी संजय कुमार पुत्र बिशन दास निवासी गांव भेदेवाला के कब्जे से 10 लीटर अवैध के कच्ची शराब बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुरुवाला थाना की टीम ने आकाश पुत्र गुरमीत सिंह निवासी निहाल गढ़ के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने ने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है।